रांची: हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (HEC) लिमिटेड में पिछले 36 दिनों से जारी हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गया।
शुक्रवार को एचईसी के डायरेक्टर मार्केटिंग और प्रोडक्शन राणा एस चक्रवर्ती तथा डायरेक्टर पर्सनल एमके सक्सेना ने एचएमबीपी प्लांट में दो दिसंबर से हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की।
साथ ही उन्हें दस तारीख तक एक महीने का वेतन और 31 तारीख तक फिर आधा महीने का वेतन देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान दोनों निदेशकों ने कर्मचारियों और अधिकारियों को समझाया कि जब एचईसी रहेगा, तभी वहां कर्मचारी या अधिकारी का भविष्य रहेगा।
काफी देर तक कर्मचारी एवं उनके संगठनों के साथ बातचीत के बाद कर्मचारी लिखित आश्वासन लेने के बाद कार्य पर वापस लौटने पर सहमत हुए।
प्रबंधन और कामगारों के बीच में सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्त हुआ और कामगार वापस कार्य में जुट गये।
हड़ताल समाप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डायरेक्टर राणा एस चक्रवर्ती ने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।