रांची: हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन और एचईसी प्रबंधन के बीच कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
यूनियन प्रतिनिधि ने प्रबंधन से कहा कि 6 माह से वेतन बकाया होने के बावजूद गरीब कामगारों ने शांति पूर्ण ढंग से काम किया, इस दौरान उत्पादन भी प्रभावित नहीं हुआ।
इसलिए अब कम से कम सवा महीने का वेतन दुर्गा पूजा के पहले मिलना चाहिए। अब एक माह का आधा, चौथाई, दो तिहाई वेतन भुगतान से काम नहीं चलेगा। इस मंहगाई के दौर में चंद रुपयों से कैसे काम चलेगा।
हम गांधी वादि विचार धारा के श्रमिक संघटन हैं, हम न गलत सपने दिखाते हैं, न कामगारों को उकसा कर उत्पादन प्रभावित करते हैं।
प्रबंधन ने कहा कि हम दुर्गा पूजा के पूर्व वेतन भुगतान अवश्य कर देंगे। गुरुवार को प्रबंधन की तरफ से जानकारी दी जाएगी कि कब और कितना वेतन का भुगतान किया जाएगा।
वार्ता में यूनियन प्रतिनिधि के रूप में उपाध्यक्ष कमलेश सिंह, उपाध्यक्ष गिरीश कुमार चौहान, सहायक सचिव भोला साव ने भाग लिया।
प्रबंधन की तरफ से निदेशक वित्त अरुधंति पांडा, मंजूल कुमार सक्सेना, डॉ राणा एस चक्रवर्ती ने भाग लिया।