रांची: धान खरीद मामले में हेमन्त सरकार के खिलाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान विरोधी हेमन्त किसानों को आत्महत्या के लिए बाध्य कर दिया है। यह सरकार किसानों के आत्महत्या की दोषी है।
उन्होंने रविवार को कहा कि किसान मेहनत कर अपनी फसल उगाते हैं, लेकिन राज्य सरकार उनके फसल को न खरीदकर उन्हें मुसीबत में डाल रही है।
बोकारो की घटना से स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार किसानों की कितनी बड़ी विरोधी है। उन्होंने कहा कि यह कैसी व्यवस्था जहां किसान अपने हक और अधिकार के लिए दर दर भटकता रहे।
कोरोना काल मे भी अपने खून पसीना एक कर के भरपूर धान का उत्पादन किया। राज्य सरकार ने काफी बिलंब से खरीदारी शुरू की।
साथ ही अपनी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के बजाए सरकार ने किसानों पर ही मात्रा का प्रतिबंध लगा दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार का मतलब व्यापार और हानि लाभ नहीं बल्कि लोक कल्याण होता है। सरकार के निर्णय लोक विरोधी नहीं बल्कि लोक कल्याण से जुड़े होने चाहिये।
उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान धान की खरीद केलिय गिड़गिड़ा रहे, दूसरी तरफ पैक्स में खरीद से इनकार होता रहा।
आखिर किसान भी कहां जाएं। हेमंत सरकार एक प्रकार से किसानों के स्वाभिमान और सम्मान को बिचौलियों के हाथों गिरवी रखवाना चाहती है।