रांची: राज्य के पूर्व मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है।
सीपी सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले दो वर्षों में एक भी विकास के काम नहीं किये हैं। सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है।
वे बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपने दो साल के नाकामियों का जश्न मना रही है। आज राज्य में अपराधियों, नक्सलियों का तांडव है।
हरेक दिन भाजपा नेताओं सहित अन्य पर हमला हो रहा है लेकिन सरकार इस पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। जनता के सहयोग से भाजपा सरकार को विकास के काम करने के लिए बाध्य करेगी।
सीपी सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने विकास का कोई नया काम नहीं किया है, बल्कि पिछली भाजपा की सरकार ने जो काम किये, उसे ही अपनी उपलब्धियों में गिन रही है।
यहां तक कि पिछली सरकार में बनायी गई जो सड़कें टूट रही है उसकी भी मरम्मत यह सरकार नहीं करवा रही है। उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिए भाजपा सरकार ने काफी काम किया।
सिंह ने कहा कि जब से यह सरकार आयी है तब से सिर्फ दो चीजों का रोना रो रही है।
एक तो खजाना खाली होने का और दूसरा कोरोना का, जबकि इसी कोरोना काल में देश के दूसरे हिस्सों में काम हुए हैं। दो साल के अंदर यूपी में एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया। उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक गुरूचरण नायक पर हुए नक्सली हमले की निंदा की।