रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सोमवार को झारखंड स्टेट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन (Jharkhand State Kickboxing Association) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को एसोसिएशन के अध्यक्ष बीसी ठाकुर (BC Thakur) ने आगामी 23 अगस्त से 27 अगस्त तक खेलगांव (होटवार) में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
महासचिव विपुल मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे
मौके पर स्वर्ण पदक विजेता किक बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन एवं मेडल प्राप्त करने के संबंध में अवगत कराया।
इस अवसर पर विधायक मथुरा महतो, झारखंड स्टेट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव विपुल मिश्र (Secretary General Vipul Mishra) सहित अन्य उपस्थित थे।