रांची: राजधानी रांची में नशे का कारोबार किस कदर बेखौफ चल रहा है, इसका खुलासा शनिवार को तब हुआ जब पुलिस ने स्कूटी पर सवार होकर सिटी में घूम-घूम कर नशीली दवा सप्लाई करने वाली सुजाता सेन नामक महिला को दबोच लिया।
कांटाटोली नेताजी नगर की रहनेवाली सुजाता सेन को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, जो पिछले एक साल से नशीली दवाओं की सप्लाई कर रही थी।
सुजाता के पास से कोरेक्स सिरप की एक सौ बोतल के अलावा नशे की टैबलेट का 25 पत्ता बरामद किया गया है।
कारनामे सुन रह जाएंगे दंग
पुलिस की जांच में पता चला है कि अपने जान.पहचान के लोगों से डिमांड आते ही सुजाता अपनी स्कूटी से खुद नशीली दवा लेकर पहुंच जाती थी और ऊंची कीमत पर सप्लाई करती थी।
किसी के माध्यम से जानकारी मिलने पर कोई अनजान व्यक्ति सुजाता से नशीली दवा की मांग करता था, तो वह भड़क जाती थी। पुलिस को जैसे ही सुजाता के कारनामों की जानकारी मिली, तो उसे कांटाटोली से गिरफ्तार कर लिया।
ब्राउन शुगर की भी करती थी तस्करी
नशीली दवा के साथ गिरफ्तार सुजाता पिछले कुछ माह से ब्राउन शुगर का भी बड़े पैमाने पर धंधा कर रही थी।
लोअर बाजार थाना में कुछ माह पहले ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपियों ने जेल भेजे जाने से पहले पूछताछ में बताया था कि सुजाता सेन भी उनलोगों के पास से ब्राउन शुगर की खरीदारी करती थी।
पुलिस इसके बाद से ही सुजाता पर नजर बनाए हुए थी। हालांकि, पुलिस को सुजाता के पास से सिर्फ कोरेक्स और नशीली टैबलेट ही मिली हैं।