यौन शोषण मामले में प्रदीप यादव पर चल रहे कार्यवाही पर हाई कोर्ट की रोक जारी

कोर्ट ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तिथि निर्धारित की है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस नवनीत कुमार की कोर्ट में गुरुवार को महिला अधिवक्ता के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने के आरोपित कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) की क्रिमिनल रिवीजन पर सुनवाई हुई।

यौन शोषण के केस में हुए चार्जफ्रेम की प्रक्रिया को चुनौती दी

मामले में हाई कोर्ट ने प्रदीप यादव के खिलाफ दुमका के MP-MLA कोर्ट में इस मामले से संबंधित चल रही कार्यवाही पर रोक जारी रखी है। कोर्ट ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तिथि निर्धारित की है।

प्रदीप यादव ने दुमका कोर्ट में उनके खिलाफ यौन शोषण के केस में हुए चार्जफ्रेम (Chargeframe) की प्रक्रिया को चुनौती दी है। इस केस में फिलहाल वह बेल पर हैं।

Share This Article