रांची: धनबाद जिला जज उत्तम आनंद मौत मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने सिर्फ सीबीआई से बात की।
सीबीआई के अलावा कोर्ट के समक्ष किसी अन्य की उपस्थिति नहीं रही। मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह शुक्रवार को होगी। सुनवाई चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में हुई।
पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआइं जांच से अंसतुष्टि व्यक्त की थी। पिछले सप्ताह हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा था सीबीआइ की जांच से कोर्ट संतुष्ट नहीं है।
एडमिशनल सोलिसिटर जनरल ने सीबीआई की ओर से पेश जांच रिपोर्टों पर दलील पेश की थी। कोर्ट ने सीबीआइ को पहले ही कहा था कि जितना अधिक समय लगेगा उतना ही अधिक तथ्य ढूंढने होंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल धनबाद के एडिशनल ज्यूडिशियल जज उत्तम आनंद की मौत मॉर्निंग वॉक करते हुए हो गयी थी।
इस दौरान कई सीसीटीवी फुटेज में जज की मौत ऑटो से टक्कर होने की जानकारी मिली। ऐसे में कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया।