रांची : रांची में जमीन घोटाले (land scam) को लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED)के पांचवें समन के बाद भी निर्धारित तिथि 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जांच एजेंसी के सामने उपस्थित नहीं हुए।
गौरतलब है कि CM की ओर से ED के समान के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका दाखिल की गई है।
CM के ED कार्यालय नहीं पहुंचने के बाद ED की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। ED फिर से नोटिस करेगी या अगला कदम क्या होगा, यह देखना होगा।
इस बीच यह सूचना मिल रही है कि हाई कोर्ट में CM की ओर से दायर याचिका सूचीबद्ध हो गई है। इस याचिका पर कल यानी 6 अक्टूबर को चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अदालत में सुनवाई होगी।
CM की ओर से ED को लेटर
उधर, 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से ED को पत्र भेजा गया है। यह पत्र हाई कोर्ट की वकील श्रेया मिश्रा की ओर से भेजा गया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे कानून का पालन करने वाले हैं।
ऐसे में हाई कोर्ट (High Court) में उन्होंने याचिका दायर की है। पत्र में उन्होंने अदालत का फैसला आने तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की अपेक्षा जाहिर की है।