रांची: नामकुम इलाके में रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर जामचुआं कस्तूरबा विद्यालय (Jamchuan Kasturba Vidyalaya) के पास सोमवार को सड़क हादसे (Road accidents) में हिंदपीढ़ी के दिनेश सिंह उर्फ दीनू (45) की मौत हो गई।
दिनेश कपड़ा व्यवसायी थे। फिरायालाल के पास उनकी कपड़े की दुकान थी। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई।
दोस्त फरार हो गया
इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन नामकुम थाना पहुंचे। पुलिस के अनुसार, दिनेश सिंह हिंदपीढ़ी के लेक रोड स्थित फर्स्ट स्ट्रीट निवासी बैजनाथ सिंह (Baijnath Singh) के पुत्र थे।
वे अपने दोस्त के साथ बुंडू की ओर से नामकुम की तरफ आ रहे थे। अचानक उनकी स्कूटी असंतुलित (Scooter Unbalanced) हो गई और पीछे बैठा दिनेश सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे भारी वाहन ने उन्हें रौंद दिया और फरार हो गया। यह देख उसका दोस्त घबरा गया और वहां से फरार हो गया।