रांची: हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने अमन श्रीवास्तव गिरोह (Aman Srivastava Gang) के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मो मजरूल (Mo Majrul) उर्फ करन उर्फ जमरूल बताया गया है।
इसके खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में 26 मार्च 2018 को आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई थी। यह काफी दिनों से फरार चल रहा था।
उसे न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया
हिंदपीढ़ी से एक-47 सहित अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे, इसी मामले में यह आरोपित था। DSP प्रकाश सोय ने रविवार को बताया कि इसकी गिरफ्तारी पलामू के हैदर नगर क्षेत्र से की गई है। उसे न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया।