हिंदपीढ़ी में घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात ले उड़े चोर, पुलिस कर रही…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Hindpiri Police station: रांची हिंदपीढ़ी (Ranchi Hindpiri) थाना क्षेत्र के नेजाम नगर स्थित एक घर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी करने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है।

इस संबंध में Azhar Iqbal ने थाने में अज्ञात चोरों (Thieves) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बताया गया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ Chaibasa गया हुआ था। वापस शनिवार को घर पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और कमरे का सभी समान बिखरा हुआ है।

जेवरात और नकदी मिलाकर लगभग पांच लाख से अधिक के सामान गायब है। DSP प्रकाश सोय ने बताया कि ताला तोड़कर चोरी की गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Share This Article