रांची हिंदपीढ़ी में हुई चोरी मामले में दो गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Hindpiri Two Arrested: रांची के हिंदपीढ़ी (Hindpiri ) थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपित को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में मो. आदिल और फैसल आलम शामिल है। इनके पास से चोरी किए गये जेवरात और 49 हजार रूपया बरामद किया गया।

SSP Chandan Kumar Sinha ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में बताया कि आठ मार्च को हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर स्थित हाजी मोइनुद्दीन अंसारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब जेवरात और नकदी सहित 46.50 लाख और 10 लाख के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली DSP प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया।

इस घटना की जानकारी बीते दस मार्च को परिवार के सदस्यों को तब मिली, जब वे चाईबासा से नेजामनगर अपने घर पहुंचे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article