Ranchi News: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले मो. कैसर ने शुक्रवार सुबह फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, कैसर लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते वे मानसिक रूप से परेशान थे। घटना उस समय सामने आई जब उनकी पत्नी सेहरी के लिए सुबह जगी और कैसर को फंदे से लटकता हुआ देखा।
आनन-फानन में पहुंचे अस्पताल
पत्नी के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे और तुरंत कैसर को फंदे से उतारा। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मृत्यु (यूडी केस) के तौर पर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।