रांची हिंदपीढ़ी के युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: हिंदपीरी (Hindpiri) थाना क्षेत्र के नूर नगर से एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान मोहम्मद राज के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने मोहम्मद राज (Mohammed Raj) की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

युवक के शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

आपसी विवाद के कारण हत्या की आशंका

मोहम्मद राज की हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। ऐसी खबर है कि राज के साथियों ने ही उसकी हत्या कर दी है।

हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या (Murder) किस वजह से की गई है। वहीं पुलिस आसपास के लोगों एवं दोस्तों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article