रांचीः रंगों के त्योहार होली में इस बार हुड़दंगियों की खैर नहीं है। रांची पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले भर में अतिरिक्त 3000 पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
सादे लिबास में भी पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। रांची जिला बल के अलावा, रैफ, रैप और होमगार्ड के जवानों को भी लगाया गया है। सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात की गई हैं।
माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर पहले ही धारा 107 के तहत नोटिस भी किया गया है। संवेदनशील इलाकों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। पहले से ही पुलिस उन जगहों पर निगरानी कर रही है।
ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी निगहबानी की जाएगी। कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जाएगीए इसके लिए अलग टीम लगाया गया है।
लगातार गश्त करें थाना प्रभारीः एसएसपी
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि इस बार कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर होली मनाई जाए, पुलिस इसपर नजर रखते हुए कार्रवाई करेगी।
माहौल बिगाड़ने वालों पर विशेष नजर है। जबरन रंग लगा किसी को परेशान करने पर कार्रवाई की जाएगी।
हुडदंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष अलर्ट का निर्देश दिया है।
कहा गया है कि क्षेत्र के हर संवेदनशीन इलाकों पर विशेष फोकस हो। धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। थानेदार खुद अपने.अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहें।
भड़काऊ पोस्ट पर एक्शन तय
होली के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। इसके लिए साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई गई है।
टीम सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है।
एसएसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
कई ग्रुप के एडमिन को थाना स्तर से आगाह किया गया है। चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट किया गया, तो पोस्ट करने वाले और एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी।