Ranchi Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 30 नवंबर की शाम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर आयेंगे। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से हजारीबाग जिला के मेरु कैंप जायेंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
फिर एक दिसम्बर को मेरु में BSF के 59 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद वह एक दिसम्बर को ही हेलीकाप्टर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
दूसरी ओर गृहमंत्री के आगमन को लेकर रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) के चिकित्सक अलर्ट पर हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच सदस्यीय चिकित्सा दल का गठन किया गया है।
साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि 30 और एक दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से चिकित्सा दल आवश्यक दवा, उपचार सामग्री के साथ बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर तैनात रहेंगे।
टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शुभम शेखर, फार्मासिस्ट हर्ष कुमार महतो, प्रकाश अवस्थी, MPW कर्मचारी शैलेश कुमार और चालक हरि नारायण हलधर मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की ओर से एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। साथ ही हजारीबाग के SP को भी कई निर्देश दिये गये है।