Young Patient in Ortho Ward Molested a Girl: MGM अस्पताल के आर्थो वार्ड में भर्ती मरीज ने एक युवती से छेड़खानी (Molesting a Girl) की।
मरीज ने युवती के साथ वीडियो बनाने की बात कही। जिसके बाद युवती ने गुस्से में मरीज को एक थप्पड़ जड़ दिया।
क्या है मामला?
युवती ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की देखभाल करने के लिए MGM में रह रही है। वहीं वार्ड में भर्ती एक युवक दो दिनों से उसे परेशान कर रहा है।
वह उसे साथ मिलकर वीडियो बनाने को कहता है। युवक के मरीज होने के कारण युवती दो दिनों तक उसकी हरकतों को बर्दाश्त करती रही।
लेकिन युवक की हरकतों में सुधार ना आने से युवती ने उसे थप्पड़ लगा दिया। मामले की जानकारी पाकर होमगार्ड जवान (Home guard jawan) मौके पर पहुंचे और मरीज युवक को चेतावनी दी।