रांची: लालपुर थाना स्थित होटल सिटी पैलेस (Lalpur Hotel City Palace) में मंगलवार देर रात आग (Fire) लग गई। सूचना मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की वाहन वहां पहुंची। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया गया कि होटल सिटी पैलेस के एक बाहरी भाग में भी किचन है। किचन से ही आग लगी जो धीरे-धीरे भयावह रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से एक सिलेंडर और बाहर लगे जेनसेट (Genset) में जोरदार धमाका हुआ।
होटल के चार कमरों तक पहुंच गई आग
आग इतनी भयावह थी कि होटल के चार कमरों तक पहुंच गई है और चार कमरे और रिसेप्शन (Rooms and Reception) जलकर पूरी तरह से राख हो गए। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। देर रात लगभग एक बजे आग लगी थी और काफी मशक्कत के बाद आग (Fire) बुझा लिया गया।