मतदान करने वालों को रांची के होटल खाना खाने वालों को देंगे 5 से 10% की छूट

Digital Desk
1 Min Read

Discount for Voters in Ranchi Hotel : मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में राजधानी Ranchi के होटल (Hotel)  मालिक भी सामने आए हैं।

उन्होंने घोषणा की है कि वोटिंग (Voting) कर निशान दिखाने वालों को उस दिन खाने पर 5 से 10% की छूट (Discount)  देंगे।

होटल संचालकों ने कहा, मतदान के दिन अंगुली में स्याही का निशान दिखाने व वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) साथ लेकर आने पर लोगों को बिल में छूट मिलेगी।

मतदान के दिन मेन रोड स्थित कावेरी (Kaveri) और हरमू के काव्स में 5 की छूट दी जाएगी।

वहीं, होटलिप्स के संचालक रंजन प्रसाद ने सभी शाखाओं में स्याही का निशान दिखाने पर 10 छूट देने की घोषणा की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article