रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के कैदी वीरेंद्र मुंडा उर्फ बिरे (32) के खुदकुशी मामले में तीन कक्षपालों को सोमवार को शोकॉज किया गया है।
जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर ने मामले में तीन कक्षपालों को शोकॉज किया है। मामले में न्यायिक दंडाधिकारी जांच करेंगे।
इस संबंध में जेल आईजी मनोज कुमार ने न्यायायुक्त को पत्र लिखकर मामले की न्यायिक दंडाधिकारी से जांच कराने की मांग की है। दूसरी ओर डीसी छवि रंजन ने भी मामले की जांच के लिये एक कमिटी का गठन किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की देर रात बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में अपहरण, हत्या और आर्म्स एक्ट के आरोपित कैदी वीरेंद्र मुंडा उर्फ वीरे ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
कैदी के पैर पर बॉल पेन से लिखा हुआ था कि जेलर ने मुझे मर्डर किया है। जेलर मोहम्मद नसीम का कहना था कि वह मानसिक रूप से बीमार था।
मृतक का मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस ने पंचनामा किया था लेकिन मृतक के पैर पर लिखी बात का उल्लेख पंचनामा में नहीं किया गया था।