कल रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, 12:30 बजे…

ट्रेन संख्या 02098 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन के बाद रांची से दिन के 12:30 बजे प्रस्थान करेगी, इसका सामान्य परिचालन 27 सितंबर से होगा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 24 सितंबर को रांची-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi-Howrah Vande Bharat Express) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखायेंगे।

ट्रेन संख्या 02098 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन के बाद रांची से दिन के 12:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसका सामान्य परिचालन 27 सितंबर से होगा।

चेयर कार के 01 कोच सहित कुल 08 कोच होंगे

ट्रेन संख्या 02098 सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) प्रस्थान करेगी। रांची प्रस्थान सुबह 05:15 बजे, मूरी से प्रस्थान 06:17 बजे, कोटशिला से प्रस्थान 06:40 बजे, पुरुलिया से प्रस्थान 07:17 बजे, चांडिल से प्रस्थान 07:57 बजे, टाटानगर से प्रस्थान 08:45 बजे, खड़गपुर से प्रस्थान 10:32 बजे और हावड़ा आगमन 12:20 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़कर) हावड़ा से प्रस्थान करेगी।

हावड़ा से प्रस्थान दोपहर 03:45 बजे, खड़गपुर से 05:20 बजे, टाटानगर से प्रस्थान 07:10 बजे, चांडिल से प्रस्थान 07:55 बजे, पुरुलिया से प्रस्थान 08:35 बजे, कोटशिला से प्रस्थान 09:15 बजे, मूरी से प्रस्थान 09:40 बजे और रांची आगमन रात 10:50 बजे होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन ट्रेनों में वातानुकूलित चेयर कार (Air Conditioned Chair Car) के 07 कोच और वातानुकूलित चेयर कार के 01 कोच सहित कुल 08 कोच होंगे।

Share This Article