तुपुदाना में ऑटोमोबाइल दुकान और फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

आज इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पल भर में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया‌। आज की लपटें ऑटोमोबाइल दुकान से शुरू हुईं और तेजी से बगल में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस तक पहुंच गई। जिससे ऑफिस के अंदर का भी सारा सामान जलकर राख हो गया।

Digital News
1 Min Read

Huge fire in automobile shop: राजधानी रांची के तुपुदाना थानांतर्गत स्वर्णरेखा नदी के पास स्थित एक automobile की दुकान और एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में आज शुक्रवार की सुबह आग लग गई।

आज इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पल भर में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया‌। आज की लपटें automobile दुकान से शुरू हुईं और तेजी से बगल में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस तक पहुंच गई। जिससे ऑफिस के अंदर का भी सारा सामान जलकर राख हो गया।

घंटों कड़ी मेहनत के बाद पाया आग पर काबू

स्थानीय लोगों ने आग को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत अग्निशामक दल को बुलाया, जिन्होंने घंटेभर की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अंदर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

घटना के बाद ऑटोमोबाइल और फाइनेंस कंपनी के संचालकों ने लाखों रुपए के नुकसान की बात कह है। हालांकि आग किन कारणों से लगी है इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

Share This Article