RANCHI : “मैं तनाव में हूं और फांसी लगा लूंगा”, फिर उठाया ये बड़ा क़दम

News Alert
1 Min Read

रांची: नामकुम के एक युवक ने अपने दोस्त को तनाव (Stress) में होने की जानकारी देकर फांसी लगाकर जान दे दी। मामला थाना क्षेत्र के गुरुटोली (Gurutoli) में गुरुवार की दोपहर एक बजे की है।

युवक ने घर में फांसी लगाई है। थानेदार सुनील कुमार तिवारी (Sunil Kumar Tiwari) ने बताया कि अंकित लकड़ा (Ankit Lakda) (21वर्ष) ने फोन पर अपने मित्र से कहा कि, “मैं तनाव में हूं और फांसी लगा लूंगा”।

दोस्त ने अंकित के घर के पास रहनेवाले दूसरे दोस्त को फोन कर कहा कि उसके घर जाकर देखो कहीं वह सचमुच फांसी नहीं लगा ले। उसका दोस्त जब Ankit के घर पहुंचा तो देखा कि उसने फांसी लगा ली है।

यूडी केस दर्ज

इधर, अंकित के पिता जगरन्नाथ (Jagannath) ने बताया कि वह पत्नी के साथ काम करने गया था।

बेटी परीक्षा (Exam) देने गई थी उस दौरान अंकित घर में अकेला था उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने अंकित के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज (UD Case Registered) कर लिया है। युवक भी एक दुकान में मजदूरी करता था।

Share This Article