Ranchi IAS Pooja Singhal Case : मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग (Money laundering in MNREGA Scam) की आरोपित निलंबित IAS Pooja Singhal Case में ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान ED के गवाह खूंटी के तत्कालीन नजारत DC अभय नंदन (DC Abhay Nandan) अंबष्ठ से बर्खास्त कनीय अभियंता राम विनोद प्रसाद सिन्हा और कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश की ओर से जिरह किया गया। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 23 दिसम्बर निर्धारित की है।