नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा में चोरी करते पकड़े जाने पर होगी 1 साल की जेल, साथ ही…

राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधायक 2023 को दी

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand Competitive Exams : झारखंड में विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति (Appointment to Government Posts) के लिए ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर हेमंत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।

अब यह फलीभूत होने जा रहा है। राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधायक 2023 को दी।

इस प्रकार मिलेगी सजा

गजट प्रकाशित होने के साथ यह कानून लागू हो जाएगा। नए कानून के मुताबिक, झारखंड में अब नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (Recruitment Competitive Exam) में चोरी करते पहली बार पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति को एक साल की सजा होगी। साथ ही पांच लाख रुपये जुर्माना भी। दूसरी बार पकड़े जाने पर तीन वर्ष की सजा व 10 लाख रुपये जुर्माना।

Share This Article