रांची: कांटाटोली निवासी युवती ने एक लड़के पर दहेज के लिए शादी तोड़ने और तीन साल तक उसे शादी का झांसा देकर फंसाये रखने का (Ranchi Dowry Case) आरोप लगाया है।
इस संबंध में युवती ने सुमन घोष नामक युवक के खिलाफ लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
उसका आरोप है कि युवक ने दहेज के लिए उससे खुद तो शादी (Marrige) नहीं की और दूसरे से भी उसने उसे शादी करने नहीं दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई
मोहल्ला समेत पूरे रिश्तेदारों में शादी होने की बात भी फैला दी। जिस कारण उसका कई जगहों पर से रिश्ता भी टूट गया। दर्ज प्राथमिकी (Registered FIR) के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।