RANCHI : IG पंकज कंबोज ने पुलिस लाइन में बैरक और वाहन पड़ाव का किया उद्घाटन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची रेंज के IG पंकज कंबोज (IG Pankaj Kamboj) ने गुरुवार को कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में चार बैरक और दो वाहन पड़ाव (Four Barracks And Two Vehicle Halts) का उद्घाटन किया।

मौके पर रांची जोन (Ranchi Zone) के DIG अनीश गुप्ता, SP किशोर कौशल, ग्रामीण SP नौशाद आलम, सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक, हेड क्वार्टर वन टू के DSP , कोतवाली, हटिया DSP , गोंदा, लालपुर, कोतवाली, जगन्नाथपुर सहित कई अन्य थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे।

सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक (Sergeant Major Abhinav Pathak) ने बताया कि एक बैरक में 25 पुलिसकर्मी आराम से रह सकते है। बैरक में कुल 100 पुलिसकर्मी को सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व IG के पहुंचने पर उन्हें सलामी दी गई।

Share This Article