शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पोषण और रोजगार को ध्यान में रखकर आने वाली योजनाओं का होगा Implementation: अर्जुन मुंडा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस वर्ष में हमारा संकल्प है कि जनजातीय समाज मूल धारा से जुड़कर विकासात्मक लक्ष्य प्राप्त करे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को ध्यान में रखते हुए जनजातीय कार्य मंत्रालय एक लक्ष्य निर्धारित कर रहा है ताकि जनजातीय गांवों का सीधा विकास हो।

नये उत्साह और नये लक्ष्य के साथ 36,428 जनजाति बहुल गांवों को एकीकृत विकास के लिए चिन्हित किया गया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पोषण और रोजगार को ध्यान में रखकर आगामी योजनाओं का क्रियान्वयन होगा।

प्रधानमंत्री के विकास मंत्र को अपनाकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास को मूल मानकर हम लोग जनजातीय समाज के विकास की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श आदी ग्राम योजना हमारी एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें हम ट्राईफेड के माध्यम से सीधे जनजातीय गांवों में विकास का लक्ष्य पूरा करेंगे।

Share This Article