रांची: रांची के खलारी के पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के आगे बंद बीओसी खदान के पास सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने शुक्रवार को एक युवती को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई।
युवती की पहचान बहरेगढ़ा टोली निवासी एतवा उरांव की पुत्री सुमन कुमारी(20) के रूप में की गई है।
युवती अपने चार सहेलियों के साथ घर से झाड़ू काटने के लिए निकली थी। युवती ट्रैक्टर से उतरकर जंगल में जाने के लिए सड़क पार कर रही थी इसी दौरान विपरीत दिशा से ट्रक नंबर (एमएन 01एल 4741) आ रहा था।
इसी बीच अचानक सुमन को अपने चपेट में ले लिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
ग्रामीण मृतक के परिजनों को 11 लाख रुपये मुआवजा और रोजगार देने की मांग कर रहे थे।
जाम के कारण अशोक का परियोजना की कोयला ढुलाई पूरी तरह बाधित हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।