रांची: रांची जिला में 18 प्लस और 15 प्लस कोविड-19 टीकाकरण कार्य जारी है।
जिला के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।
कुछ प्रखंड ऐसे भी है जहां पहले डोज़ का 100 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीनेशन कार्य किया जा चुका है और कुछ प्रखंडों में जल्द ही दूसरे डोज़ का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
रांची जिला में नामकुम और रातू दो ऐसे प्रखंड हैं, जहां कोविड-19 के पहले डोज़ का कार्य 100 प्रतिशत से भी ज्यादा हो चुका है।
उप विकास आयुक्त विशाल सागर द्वारा लगातार वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नामकुम में 109.5 प्रतिशत और रातू में 102.6 प्रतिशत फर्स्ट डोज़ का टीकाकरण कार्य पूरा किया जा चुका है।
साथ ही ओरमांझी, बुढ़मू और लापुंग में 90 प्रतिशत से ज्यादा टीकाकरण फर्स्ट डोज पूरा किया जा चुका है।
उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को 26 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
रातू में 87 प्रतिशत से ज्यादा कोविड-19 वैक्सीनेशन
टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने बताया कि रातू, रांची जिला का पहला प्रखंड बन सकता है, जहां शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन होगा
अब तक प्रखंड में कुल आबादी के 87.7 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज़ दिया जा चुका है।
15 प्लस वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश
उप विकास आयुक्त विशाल सागर द्वारा 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के कोविड-19 टीकाकरण की भी समीक्षा की गई।
जिले में अब तक इस आयु वर्ग के 28 प्रतिशत किशोरों का ही टीकाकरण हुआ है।
इस पर असंतुष्टि जताते हुए डीडीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने अपने प्रदर्शन में सुधार लाकर जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रखंडों में बीईईओ शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर किशोरों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।