रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर दो में एक युवक ने घर के पंखे में गमछे के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
मृतक का नाम सौरभ तिवारी (22) है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक ने खुदकुशी की है।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का प्रतीत होता है।