रांची: स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) ग्रामीण के अनुबंध कर्मी राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे हैं।
उन्होंने मंगलवार को राज्य सरकार के विरोध में अपनी उपलब्धियों और सम्मान पत्रों को हवन कुंड में जला दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य के प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर के एसबीएम अनुबंधकर्मियों की 31 दिसंबर की तिथि से सेवा समाप्त कर दी गयी है।
सरकार के इसी निर्णय के विरोध और अपने नियमितीकरण की मांग करते यह कर्मी आंदोलन कर रहे हैं।
इससे पूर्व सभी कर्मियों ने निंदा यात्रा निकालने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया था।