रांची : सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यानगर में नये साल का जश्न मना रहे लोगों ने आपस में जमकर मारपीट की और बाइक को आग के हवाले कर दिया।
घटना शुक्रवार देर रात की है। इस मारपीट में चार लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह सुखदेव नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारपीट किस वजह से हुई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।