रांची: एडिशन ऑफ इनकम मामले में मधु कोड़ा की ओर से दायर याचिका को हाइकोर्ट ने निष्पादित कर दिया है।
कोर्ट ने आयकर विभाग को लंबित मामले को जल्द से जल्द निष्पादित करने का आदेश दिया। मामले में गुरुवार को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह और जस्टिस दीपक रौशन की अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आयकर विभाग को सभी पहलुओं को सुनते हुए मामले के निष्पादन का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ दिसंबर 2011 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ऑर्डर निकाला था।
इसके खिलाफ मधु कोड़ा ने इनकम टैक्स कमिश्नर कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन काफी समय से मामले में सुनवाई नहीं की जा रही थी।
मधु कोड़ा ने कमिश्नर कोर्ट में सुनवाई नहीं होने पर हाइकोर्ट में याचिका दायर कर मामले के निष्पादन की मांग की थी। साथ ही इन टैक्स कमिश्नर से मामले में कोड़ा के सभी पहलुओं को सुनने की मांग की गयी थी।