रांची में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच की पिच को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने जताई हैरानी…

Central Desk

India- England Test Match: भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांच मैचों की Test Series का चौथा मैच शुक्रवार से रांची में होने जा रहा है।

मैच की शुरुआत से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर हैरानी जताई है। बेन स्टोक्स ने कहा कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा है।

गुरुवार को बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्हें रांची की पिच समझ नहीं आई, क्योंकि दूर से ऐसा लगा कि यह घास से ढकी हुई है, लेकिन करीब से जाकर देखने पर पता चला कि उसमें कई जगह दरारें हैं और बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो सकती है।

उन्होंने कहा कि मुझे कोई अंदाजा नहीं है इसलिए मैं नहीं जानता कि क्या हो सकता है। ड्रेसिंग रूम से पिच हरी और घास वाली दिखती है लेकिन जब आप करीब जाते हैं तो यह अलग दिखती है। बहुत काली और उबड़-खाबड़ और कुछ दरारें भी, जो साफ दिखती हैं।

उल्लेखनीय है कि सीरीज में Indian Team 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच रांची में शुक्रवार से खेला जाएगा।