रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने देश में वैक्सीनेशन अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने रविवार को प्रेसवार्ता में कहा कि केंद्र सरकार के प्रयास से एक वर्ष में 156 करोड़ टीकाकरण करके देश ने दुनिया में मिसाल कायम किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट शुरू होते ही देश में अप्रैल 2020 को पीएम ने एक टास्क फोर्स का गठन किया था।
16 जनवरी 2021 को एक फ्रंट लाइन वर्कर मनीष कुमार को पहला टीका लगा था। तब से लेकर एक साल हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि आज के दिन पहला टीका से लेकर अब तक 158 करोड़ वैक्सीनेशन का सफर तय किया जा चुका है।
18 और इससे ऊपर की उम्र की आबादी का 93 प्रतिशत जनता पहला डोज ले चुकी है। 69.5 प्रतिशत को दूसरा डोज भी मिल चुका है।