रांची: भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में अन्नपूर्णा देवी के साथ प्रदेश महामंत्री बालमुकुन्द सहाय, विधायक नीरा यादव, मनोज यादव आदि शामिल थे।
ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने पलामू जिलान्तर्गत नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव की तथाकथित आत्महत्या पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लालजी यादव की विगत 11 जनवरी को हुई तथाकथित आत्महत्या की घटना ने फिर से अनैतिक गठजोड़ के कारनामों को उजागर किया है।
स्व यादव एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की हरसंभव कोशिश की।
उनके थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन में डीटीओ द्वारा वाहनों से हो रही अवैध वसूली को उन्होंने रोकने की कोशिश की। ऐसे में उन्हें प्रशासनिक दबाव में निलंबित करना राज्य सरकार की कार्यशैली को उजागर करता है।
स्व लालजी यादव के परिजन उनके तथाकथित आत्महत्या को मानने से इनकार किया है। जिस प्रकार से उनके मृतक शरीर के संबंध में सूचना देने, उसके पोस्टमार्टम कराने एवं आत्महत्या के संबंधित तथ्यों से परिजन संतुष्ट नही है।
परिजन इसे अपराधी, माफिया और प्रशासन के नापाक गठबंधन के कारण हुई हत्या मान रहे।
आज राज्य सरकार ने दबाव में तीन चार दिन बाद सीआईडी जांच कराने को तैयार हुई है लेकिन बिना सीबीआई जांच के इसमे सच्चाई उजागर होना असंभव है।