रांची: कांके के अंचलाधिकारी दिवाकर प्रसाद चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के खिलाफ अब तक अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) नहीं करने और आरोप पत्र (प्रपत्र क) नहीं दिए जाने पर Land Revenue Department (भू राजस्व विभाग) ने नाराजगी जतायी है।
विभाग ने रांची के उपायुक्त (Ranchi Deputy Commissioner) को द्विवेदी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा गया
द्विवेदी के खिलाफ पूर्व में ही जांच की गई थी और उन्हें 90 दिनों से अधिक समय तक Mutation (म्यूटेशन) का मामला लंबित रखने और उनका आचरण सही नहीं पाया गया था।
इसके लिए रांची के उपायुक्त को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) करने को कहा गया था, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है।