रांची: गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर मंगलवार को रांची डीसी छविरंजन ने बैठक बुलायी।
इस दौरान उन्होंने वर्चुअल बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त ने कोविड संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
परेड और झांकियों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने गाइडलाइन पालन करते हुए तैयारियां करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार समारोह में 60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को आने की अनुमति नहीं दी गयी है, उन्होंने सभी पदाधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।
बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति, वीआइपी टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
पथ निर्माण प्रमंडल को मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मत एवं साफ सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगन्तुकों को गैलरी निर्माण, आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टावर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
मोरहाबादी मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, संपर्क मार्गों में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति एवं ट्रैफिक रुट बनाकर समाचार पत्रों में प्रकाशन सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिया गया।
जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, अतिथिगणों के बैठने की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन को चिकित्सा मेडिकल कैंप की व्यवस्था और जिला अग्निशमन पदाधिकारी को मोरहाबादी में अग्निशमन की व्यवस्था करने के साथ अन्य पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये।
नगर निगम के पदाधिकारी को आयोजन स्थल मोरहाबादी मैदान तथा मैदान के चारों ओर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल-1 अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।