रांची: रांची के बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने मंगलवार को थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। मीटिंग के दौरान नक्सली और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिये।
साथ ही बुंडू अनुमंडल के तमाड़, दशम फॉल, बुंडू, राहे ओपी प्रभारी को लंबित मामले का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया।
इस दौरान एसडीपीओ ने जमीन विवाद के मामले की भी जानकारी ली। इसके अलावा वारंट, कुर्की ,चरित्र सत्यापन की स्थिति, लंबित स्थायी वारंट की स्थिति, नक्सली हिंसा में मारे गए आश्रितों की स्थिति और थाना स्तर से उनके समस्याओं के निराकरण के लिए की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी हासिल की।
एसडीपीओ ने आत्मसमर्पण किये नक्सलियों की सूची और वर्तमान स्थिति, थाना क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों की सूची और मुख्यधारा में लाने के लिए की गई आवश्यक कार्रवाई से संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये गए। एसडीपीओ ने नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।