लातेहार/रांची: झारखंड में एक ओर जहां दुष्कर्म की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, अब मामला इतना गंभीर हो गया है कि दुष्कर्म की शिकार लड़की अब खुदकुशी करके अपनी जिंदगी भी खत्म करने लगी हैं।
जी हां, लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के बरवाटोली पंचायत से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दुष्कर्म की शिकार इंटर की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पाकर चंदवा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।
अब उसके साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं, इसकी पुष्टि तो रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है।
क्या है मामला
इस संबंध में मृतका के परिजनों ने चंदवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें परिजनों ने मृतका के रिश्ते में लगने वाले फुफेरे भाई पर संगीन आरोप लगाए हैं।
मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन फुआ के घर रांची में रहकर पढ़ाई करती थी।
बीते 9 फरवरी को उनका फुफेरा भाई छात्रा को रांची से लेकर चंदवा गया था, जहां उसके साथ घिनौनी हरकत की। इसी घटना से छात्रा काफी आहत थी और डिप्रेशन में थी।
घटना के दिन भी जहर खाकर आत्महत्या का किया था प्रयास
बीते 9 फरवरी को ही उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन समय पर इलाज करवाकर परिजनों ने उसकी जान बचा ली थी। इसके बावजूद छात्रा डिप्रेशन से उबर नहीं पाई थी।
इलाज के बाद उसे कुछ दिन पहले ही घर लेकर आए थे। इसी क्रम में छात्रा ने फांसी के फंदे में झूल कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।