IPS सुभाष चंद्र जाट को बनाया गया DGP AIG, विभागीय नोटिफिकेशन जारी

News Aroma Media
0 Min Read

रांची : 2015 बैच के। IPS सुभाष चंद्र जाट (IPS Subhash Chandra Jat) को DGP AIG  कम स्पेशल असिस्टेंट (Special Assistant) बनाया गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

बता दें कि सुभाष चंद्र जाट को मणिपुर हिंसा की जांच के लिए CBI की SIT में अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्त (Deputized) किया गया था।

Share This Article