रांची: झारखंड सशस्त्र बल (JAP-1) के कमांडेंट YS रमेश (YS Ramesh) को JAP-2 टाटीसिल्वे का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में JAP DIG सुनील भास्कर (Sunil Bhaskar) ने बुधवार को आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि JAP-2 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित इंद्रजीत महथा (Indrajit Mahatha) के DIG के पद पर प्रोन्नत होने के बाद से JAP-2 कमांडेंट का पद रिक्त हो गया है।
इससे दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए YS रमेश अपने कार्यों के अतिरिक्त JAS-2 के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।