रांची : राजधानी के हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर आनेवाले यात्रियों की लगातार कोविड-19 जांच की जा रही है। कोविड-19 जांच के दौरान कई यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं।
लेकिन, रांची और हटिया स्टेशन पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट (RAT) में पॉजिटिव पाये जानेवाले लोगों की आरटी-पीसीआर में निगेटिव रिपोर्ट आयी है।
अब इस तरह की रिपोर्ट के बाद सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है। वहीं, जांच के लिए इस्तेमाल किये जा रहे एंटीजेन टेस्ट किट की जांच कराने को कहा है, ताकि यह पता चल सके कि किट सही है या किसी लॉट में गलत किट की सप्लाई हो गयी है।
रांची सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि इतनी संख्या में रैपिड एंटीजन टेस्ट में लोगों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि रांची में रेलवे स्टेशनों पर 40 टीमों को तैनात किया गया था। अब त्योहार सीजन को देखते हुए 40 से ज्यादा टीमें तैनात करने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार से ज्यादा मैनपावर के साथ टीम स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगी।
इसके लिए डीसी से भी मैनपावर की मांग की गयी है। साथ ही, फोर्स भी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। किट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद लोगों को लगा था कि कहीं यह कोरोना के थर्ड वेव की आहट तो नहीं है, लेकिन अब भी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।
साथ ही कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की जरूरत है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि हटिया से शनिवार को 55 और रविवार को लगभग 30 संक्रमित पाये गये थे।