कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की ज़िम्मेदारी युवा दस्ता के सदस्यों की: रांची SSP

Central Desk
1 Min Read

रांची: युवा दस्ता का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा उपस्थित थे।

प्रशिक्षण शिविर में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली कठिनाइयों की जानकारी दी।

इसमें यातायात और बिजली व्यवस्था के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया।

मौके पर एसएसपी ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेवारी युवा दस्ता के सदस्यों को दी गई है।

उन्होंने कहा कि युवा दस्ता, जिला प्रशासन एवं दर्शनार्थियों के बीच कड़ी का काम करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अवसर पर राजीव रंजन मिश्रा, राजेश गुप्ता, रजनीश पांडेय, राहुल सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Share This Article