Ranchi Dheeraj Sahu: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के रांची के रेडियम रोड स्थित आवास पर नौवें दिन भी आईटी (आयकर विभाग) की छापेमारी (IT Raid) जारी है। IT की टीम रेडियम रोड स्थित आवास की जमीन खोदने की तैयारी कर रही है।
रांची स्थित आवास पर गुरुवार को भी IT टीम की सक्रियता बढ़ी हुई है। अधिकारी लगातार आवासीय परिसर का काफी बारीकी से जायजा ले रहे हैं।
जियो सर्विलांस सिस्टम मशीन के जरिए ली थी तलाशी
इससे पहले बुधवार को लोहरदगा, रांची और ओडिशा स्थित घर पर IT की टीम ने जियो सर्विलांस सिस्टम मशीन (Jio Surveillance System Machine) के जरिए जमीन की तलाशी ली थी।
उल्लेखनीय है कि आयकर की टीम ने गत छह दिसंबर को धीरज साहू से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रुपये से भरी 30 अलमारी बरामद की थी। उस दिन से नोटों की गिनती जारी है। जानकारी के अनुसार अब तक 500 करोड़ रुपये रुपये मिले हैं। नोटों के अलावा 17 किलोग्राम आभूषण भी मिले थे।