Ranchi Dheeraj Sahu : चौथे दिन शनिवार को भी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) के रांची के रेडियम रोड स्थित आवास में IT रेड (IT Raid) जारी है। टीम के साथ CISF के जवान भी मौजूद हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि यहां से आईटी टीम को तीन बैग भी बरामद हुए हैं। उसमें क्या है, इसके इसके बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है। धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने कुछ प्रिंटर और जेरॉक्स पेपर (Printer and Xerox Paper) मंगवाया है।
यहां तुरंत इनोवा गाड़ी वहां घुसी है, जिसका नंबर OR 14X 6030 है। पहले गाड़ी से दो बैग उतारे गये, फिर उसे अंदर से भरकर लाया गया।
10 स्थानों पर की गई है छापेमारी
IT की टीम ने धीरज साहू से संबंधित कंपनियों के झारखंड-ओडिशा और बंगाल (Jharkhand-Odisha and Bengal) के 10 स्थानों पर छापेमारी की। IT की टीम ने मशीनों का उपयोग करके नोटों की गिनती की और 157 बैगों में भरकर उन्हें एक ट्रक पर लोड कर बैंक में पहुंचाया गया।