रांची: रांची के इटकी थाना पुलिस ने मंगतू उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम बुधवा उरांव बताया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को बताया कि इटकी थाना क्षेत्र के धूमकुड़िया में 25 फरवरी को मंगतू उरांव की हत्या कर दिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बेड़ो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल बुधवा उरांव को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बुधवा उरांव ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसके और मंगतू उरांव के बीच जमीन को लेकर मनमुटाव था।
जिस कारण योजनाबद्ध तरीके से साथ में बैठाकर शराब पीने के बाद रात में मंगतू उरांव की हत्या पत्थर से कूच कर कर दी। मामले में आरोपित को न्यायिक हिरासत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।