RANCHI : इटकी थाना पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: इटकी थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों (Criminal) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रातू (Ratu) निवासी संतोष मिंज और अनिल उरांव शामिल है।

इनके पास से दो पिस्टल (Pistol) और दो गोली बरामद किया गया है।

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में रविवार को बताया कि 23 नवंबर को सूरज महली का शव (Deadbody) लद्दा पुल के समीप से बरामद किया गया था।

मृतक के भाई सनी महली ने संतोष मिंज सहित अन्य के खिलाफ गोली मारकर हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए DSP के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया

मामले की गंभीरता को देखते हुए DSP पेड़ों रजत मनिक बाखला के नेतृत्व में एक विशेष टीम (Team) का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर संतोष मिंज और अनिल उरांव को गिरफ्तार (Arrest) किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और गोली बरामद किया गया।

Share This Article